सोलनः DC ने परवाणू के कुछ क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर करने के सम्बन्ध में आदेश किए जारी

पी. चंद, शिमला |

जिला सोलन दण्डाधिकारी केसी चमन ने सोलन उपमण्डल के परवाणू के कुछ क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन से बाहर करने के सम्बन्ध में आदेश जारी किए हैं। यह आदेश कार्यकारी दण्डाधिकारी एवं सहायक आयुक्त परवाणू की रिपोर्ट के आधार पर जारी किए गए हैं।

इन आदेशों के अनुसार सोलन जिला की कसौली तहसील के परवाणू के सेक्टर-1 में कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों के आवास (हाउस नम्बर 41) और परवाणू के सेक्टर-1 में चिल्ड्रन पार्क से गणपति हाउस तक के मार्ग को कन्टेनमेंट जोन की परिधि से बाहर कर दिया है। इन क्षेत्रों में लागू प्रतिबंधों को हटा दिया गया है। इन क्षेत्रों में अब 5 जुलाई को जारी किए आदेश लागू होंगे। सम्पूर्ण जिला में लागू की गई अन्य शर्तें कन्टेनमेंट जोन की परिधि से बाहर किए गए उक्त क्षेत्रों पर लागू होंगी। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं।