Follow Us:

शिमला में 20 दिनों में पहुंचे रिकॉर्ड 2.50 लाख पर्यटक वाहन

|

भीषण गर्मी से बचने के लिए लाखों की तादाद में पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं। राजधानी शिमला में भी पिछ्ले 20 दिनों में 2 लाख 50 हजार पर्यटक वाहनों का आवागमन हुआ है जो कि अपने आप में बहुत बड़ा आंकड़ा है। भारी संख्या में पर्यटकों के आवागमन से शहर में ट्रैफिक की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है हालांकि शिमला पुलिस यातायात प्रबंधन को सुचारू रखने के लिए पूरी मशक्कत कर रही है।

एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि गर्मी से बचने के लिए बाहरी राज्यों से पर्यटक शिमला पहुंच रहें हैं।1 से 20 जून से तक शिमला जिला में कुल मिलाकर साढ़े आठ लाख वाहन प्रवेश किए हैं जिनमें से 2.50 लाख पर्यटकों के वाहनों का आवागमन हुआ है। शिमला भौगौलिक दृष्टि से काफी चुनौतीपूर्ण पर्यटन स्थल है और शिमला की सड़के उस हिसाब से ज्यादा चौड़ी नहीं है जितनी जरुरत रहती है। बावजूद इसके शिमला पुलिस यातायात के बेहतर संचालन के लिए प्रयासरत है ताकि लोगों कम असुविधा हो।