इस दुनियां को छोड़ने के बाद हमारे सभी अंगों को खाक में मिल जाना है। कितना अच्छा हो कि मरने के बाद ये अंग किसी को नया जीवन दे सकें। इससे किसी को नई जिंदगी मिल सकती है। हमारे शरीर का सबसे अनमोल अंग है आंख जो संसार छोड़ने के बाद दान कर दें तो एक अंधा इंसान इस संसार को देखने का सुख प्राप्त कर सकता है।
सोलन में एक निजी संस्था द्वारा लगाए गए रक्त दान शिविर में एसपी मोहित चावला ने सबसे पहले आकर अपनी आंखें दान कर इंसानियत की मिसाल पेश की। एसपी ने कहा कि मेरी वजह से कोई इस संसार को देख ले इससे अच्छा और क्या हो सकता है।
एसपी से प्रेरित होकर बाकी लोगों ने भी अपनी आंखें दान करने का फैसला किया। शिविर में करीब 50 यूनिट रक्तदान इकट्ठा कर सोलन रक्त दान केंद्र को भेजा गया।
एसपी ने कहा कि इस तरह के शिविरों का आयोजन होता रहना चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी की जान बचाई जा सके। एसपी ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की