हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 14 जून से 18 जून, 2023 तक मुम्बई में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन के आयोजकों के साथ प्रारम्भिक बैठक में भाग लेने के लिए आज सुबह पूणे से मुम्बई पहुंचे। यह बैठक मुम्बई स्थित बांद्रा-कूर्ला में जियो बर्ल्ड कन्वेशन सैन्टर में पूर्वाह्न 11:00 बजे आरम्भ हुई। इस बैठक में एम0आई0 टी0 (महाराष्ट्र इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) पूणे के संरक्षण और राजनीतिक दिग्गज शामिल थे।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का आयोजन एम0आई0टी0 पूणे द्वारा 14 से 18 जून, 2023 तक जियो वर्ल्ड कन्वेशन सैंटर बांद्रा-कर्ला, मुम्बई में किया जा रहा है। इस सम्मेलन में देश की सभी विधान सभाओं से तीन हजार से अधिक विधायकगण भाग लेंगे। हिमाचल प्रदेश विधान सभा के करीब 40 विधायकगण भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। इस बैठक में महाराष्ट्र विधान सभा के अध्यक्ष राहुल नारवेकर, देश के पूर्व गृह मन्त्री शिवराज सिंह पाटिल, महाराष्ट्र विधानसभा तथा विधान परिषद के सदस्यगण, कई राज्यों के पीठासीन अधिकारी तथा एम0 आई0टी0 पूणे विश्व शांति विश्वविद्यालय के संरक्षक एवं संयोजक श्री राहुल करड़ भी शामिल थे।
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जनता को सीधा विधान मण्डल से जोड़ना तथा किस प्रकार विधान सभा की कार्यवाही की उत्पादकता बड़े और किस तरह से विधान सभा में सार्थक चर्चाओं का माहौल तैयार किया जा सके जैसे पहलुओं पर चर्चा की गई । इसके अतिरिक्त चुने हुए प्रतिनिधियों को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास करवाना तथा युवाओं को प्रजातांत्रिक प्रणाली की ओर आकर्षित करना जिससे देश का लोकतन्त्र मजबूत हो ।
इस अवसर पर पठानिया ने कहा कि सदन लोकतन्त्र का सबसे बड़ा मन्दिर है तथा जून महीने में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में हमें महत्वपूर्ण विषयों को चर्चा के लिए लाना होगा ताकि आगे आने वाली पीढ़ी लोकतन्त्र के महत्व को समझे और आम जन में इसके प्रति ओर अधिक विश्वास जागृत किया जा सके। पठानिया ने कहा कि राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का आयोजन इस दिशा में एक अहम कदम होगा तथा इसके देश हित में दूरगामी परिणाम होंगे।
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…