देश में शहीदों को सम्मान के लिए विशेष अभियान ‘ मेरी माटी, मेरा देश’ शुरू किया गया। नेहरू युवा केंद्र शिमला द्वारा आज शिमला की ग्राम पंचायत रझना में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आगाज़ किया.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता SSB के कमांडेंट पी. एन. चौरसिया व एसिस्टेंट कमांडेंट श्री अजय शर्मा जी ने की। इनके साथ SSB के 15 जवानों ने भाग लिया। साथ ही ग्राम पंचायत रझना के प्रधान श्री मती रीना ठाकुर जी और नेहरू युवा केंद्र शिमला की सव्यमसेवी किरण भी समलित हुई । कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव पर पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। और पोधारोपण किया । गांव के 20 लोगो ने अपना सहयोग दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने कार्यक्रम मन की बात मे कहा की देश मे अमृत महोत्सव की गूंज के बीच एक और बड़े अभियान की शुरुआत होने जा रही है । देश के गाँव गाँव के कोने कोने से 7,500 कलशों मे मिट्टी लेकर यात्राएं दिल्ली पहुंचेगी ।
ये अपने साथ देश के अलग अलग हिस्से से पोधे भी लेकर आएगी । कलशों मे आई माटी और पोधों को मिलाकर नेशनल वॉर मेमोरियल पास अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा । यह ‘ एक भारत श्रेष्ठ भारत ‘ का भव्य प्रतीक बनेगी । यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा ।
इसमे पंच प्रण की शपथ भी ली जाएगी । और सभी देशवासी देश की पवित्र मिट्टी को हाथ मे लेकर शपथ के साथ अपनी सेलफ़ी को yuva.gov.in पर अपलोड करेंगे । यह जानकारी प्रेस को नेहरू युवा केंद्र शिमला की जिला युवा अधिकारी सुश्री मनीषा शर्मा जी ने दी ।
AICC observers in Himachal Pradesh: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस…
Kangra District disaster management: हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कांगड़ा जिला को स्वयंसेवियों के…
Karcham-Sangla-Chitkul Road: जनजातीय जिला किन्नौर में चीन सीमा से सटी और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण…
Baba Balak Nath Temple Trust: पहले राशन घोटाला फिर बकरा निलामी पर किरकिरी और…
CPI(M) protest in Hamirpur: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने हमीरपुर में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिजली,…
Hati community tribal status: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने के…