Follow Us:

ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों की स्वच्छता पर करें विशेष फोक्स: बाली  

डेस्क |

पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र को स्वच्छ तथा सुंदर बनाया जाएगा इस के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कारगर कदम उठाने चाहिए। सोमवार को नगरोटा में पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने विकास कार्यों की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतें तथा विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के लिए आवश्यक फंड उपलब्ध करवाए गए हैं तथा राहत पैकेज भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि पुनर्वास के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए ताकि प्रभावित परिवारों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत भी आपदा प्रभावितों के लिए बजट स्वीकृत किया गया है इस बजट का सही उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र को विकास की दृष्टि से आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा इस के लिए सभी विभागों के अधिकारी कार्य योजना तैयार करें।उन्होंने आईपीएच विभाग को हर घर नल योजना के तहत पेयजल की उचित व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को शुद्व जल उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया जाए इसके साथ ही विद्युत विभाग को भी ग्रामीण स्तर पर बिजली की बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए गए। आरएस बाली ने कहा कि सभी विभागों के कार्यों की नियमित तौर पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जा सके।

इस अवसर पर एसडीएम मुनीष शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर एवं पीओ डीआरडीए चंद्रवीर सिंह, एसी डेवलपमेंट एवं बीडीओ बड़ोह पूजा अधिकारी, आईपीएच विभाग से एसई दीपक गर्ग, अधिशासी अभियंता विवेक ठाकुर, एसडीओ अभिषेक भाटिया,इलेक्ट्रिसिटी विभाग से एसई पुनीत सोंधी, अधिशासी अभियंता कमल एसडीओ प्रदीप और पीडब्ल्यूडी विभाग से अधिशासी अभियंता राकेश वालिया फॉरेस्ट से डीएफओ दिनेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।