हिमाचल

ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों की स्वच्छता पर करें विशेष फोक्स: बाली

पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र को स्वच्छ तथा सुंदर बनाया जाएगा इस के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कारगर कदम उठाने चाहिए। सोमवार को नगरोटा में पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने विकास कार्यों की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतें तथा विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के लिए आवश्यक फंड उपलब्ध करवाए गए हैं तथा राहत पैकेज भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि पुनर्वास के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए ताकि प्रभावित परिवारों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत भी आपदा प्रभावितों के लिए बजट स्वीकृत किया गया है इस बजट का सही उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र को विकास की दृष्टि से आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा इस के लिए सभी विभागों के अधिकारी कार्य योजना तैयार करें।उन्होंने आईपीएच विभाग को हर घर नल योजना के तहत पेयजल की उचित व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को शुद्व जल उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया जाए इसके साथ ही विद्युत विभाग को भी ग्रामीण स्तर पर बिजली की बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए गए। आरएस बाली ने कहा कि सभी विभागों के कार्यों की नियमित तौर पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जा सके।

इस अवसर पर एसडीएम मुनीष शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर एवं पीओ डीआरडीए चंद्रवीर सिंह, एसी डेवलपमेंट एवं बीडीओ बड़ोह पूजा अधिकारी, आईपीएच विभाग से एसई दीपक गर्ग, अधिशासी अभियंता विवेक ठाकुर, एसडीओ अभिषेक भाटिया,इलेक्ट्रिसिटी विभाग से एसई पुनीत सोंधी, अधिशासी अभियंता कमल एसडीओ प्रदीप और पीडब्ल्यूडी विभाग से अधिशासी अभियंता राकेश वालिया फॉरेस्ट से डीएफओ दिनेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Kritika

Recent Posts

दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा…

8 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 1910 मतदान केंद्र होंगे स्थापित: डीसी

धर्मशाला, 18 मई: रिर्टनिंग आफिसर कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि…

8 hours ago

विवि के क्षेत्रीय केंद्र में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

धर्मशाला, 18 मई: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में लोकसभा तथा विस उपचुनाव में…

8 hours ago

आगामी चुनावों में 5711969 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग: मनीष गर्ग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित…

8 hours ago

20 मई को टंग और बरवाला फीडर के अंतर्गत बिजली बंद

धर्मशाला, 18 मई: सहायत अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर कर्मचंद भारती ने बताया कि 20 मई…

8 hours ago

ये जग्गी का नहीं, धर्मशाला की जनता का चुनाव, सरकार करेगी रुके हुए काम: बाली

कांग्रेस सरकार के साथ चलेगी धर्मशाला की जनता, जग्गी को MLA बनवाकर बढ़ेगा विकास का…

9 hours ago