-
आस्था स्पेशल स्कूल के हॉस्टल में विशेष बच्चों के लिए प्री-होली सेलिब्रेशन आयोजित
-
हर त्यौहार की पूर्व संध्या पर बच्चों को समाज से जोड़ने के लिए कार्यक्रम होते हैं आयोजित
-
रंग-गुलाल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाई गई होली, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
Inclusive Festival Celebrations: होली की पूर्व संध्या पर आस्था स्पेशल स्कूल के हॉस्टल में विशेष बच्चों के लिए प्री-होली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। इस उत्सव में विशेष बच्चों के साथ-साथ आस्था वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने भी भाग लिया और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
आस्था वेलफेयर सोसाइटी के वॉइस कोऑर्डिनेटर करण सिंह ने बताया कि समिति द्वारा हर त्यौहार की पूर्व संध्या पर विशेष बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसका उद्देश्य बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें अलग-थलग महसूस होने से बचाना है। इसी कड़ी में होली का यह विशेष आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समिति के सदस्य, D.Ed के प्रशिक्षु और विशेष बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम में बच्चों के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया।