हिमाचल

राज्य वन विकास निगम के वाइस चेयरमैन केहर सिंह खाची ने किया शुभारंभ

आइस हॉकी एसोसियेशन लाहुल स्पिति और रॉयल इन्फील्ड के संयुक्त तत्वाधान से आईस हॉकी कप 2024 और आईस स्पीड स्केटस का शुभांरभ सोमवार को आइस हॉकी रिंक काजा में किया गया। माइनस 20 के तापमान में यहां पर ये टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। एडीसी राहु जैन ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि को थंका पेंटिग देकर सम्मानित किया। वहीं आईस हॉकी एसोसियेशन आफ लाहुल स्पिति और रॉयल इन्फील्ड की ओर से भी मुख्यातिथि को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर हिप्र राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये इस टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आना था। लेकिन विधानसभा सत्र के चलते उन्हांेने मुझे जाने के आदेश दिए। प्रदेश में जब से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार बनी है। प्रदेश में चहंुमुखी विकास हो रहा है। हमने 10 गारंटियां प्रदेश की जनता को दी थी जिनमें से दो गारंटियां पूरी कर ली गई है।

इसके अलावा अन्य गारंटियां आगामी चार सालों के भीतर पूरी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्पिति की भूगौलिक परिस्थितियां यहां पर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। हम स्पिति को इको टूरिज्म के तहत विकसित करेंगे ताकि यहां के लोगों को घर द्वार पर ही स्वरोजगार मिल सके। यहां की संस्कृति सदियों पुरानी है । यहां के लोगों ने अपनी संस्कृति को सहेज कर रखा है। आज जब भी प्रदेश में आईस हॉकी चर्चा शुरू होती है तो स्पिति की तरफ सबका ध्यान जाता है। स्पिति की पहचान अब आईस हॉकी के तौर पर हो रही है।

उन्होंने कहा कि खेले जहां सर्वागीण विकास के लिए आवश्यक है। वहीं पर्यटन की दृष्टि से आवश्यक है। आज युवा पीढ़ी नशे की आगोश में जा रही है। नशे से दूर रहने के लिए खेलों की ओर रूख करना आवश्यक है। बेहतरीन खिलाड़ियों को अंतराष्ट्रीय स्तर के मंचों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश गांव से लेकर राज्य स्तर तक आधारभूत ढांचा और अवसर मुहैया करवा रही है। अभी हाल ही मंे हुई आईस हॉकी चैम्पयिनशिप में हिप्र की टीम ने ब्रांज मैडल जीते है। वहीं अंडर 18 में सिलवर मैडल जीत कर इतिहास रचा है। इसके अलावा खेलो इंडिया में भी ब्रांज मैडल जीता है। मैं सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले दलों को दस दस हजार और एक दल को पांच रूपए देने की घोषणा भी की।

एडीसी राहुल जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्पिति कप का आयोजन पहली बार हो रहा है। रॉयल इन्फील्ड ने 23 लाख रूपए से अधिक की लागत के आईस हॉकी के उपकरण स्पिति के बच्चों के लिए दिए है। स्पिति में छह जोन बनाए गए है जहां पर एक महीने से अधिक बच्चों को बेसिक आइस हॉकी का प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद इन्हीं से टीमें बनाई गई जोकि स्पिति कप में हिस्सा ले रही है। लोसर, हल, काजा, शिचलिंग, लालूंग और सगनम क्लब की टीमें शामिल है।

कार्यक्रम में पिन, लालूंग और लोसर जोन के सांस्कृतिक दलों ने रंगारंक लोकनृत्य प्रस्तुत कर खूब तालिया बटोरी। स्पिति कप में पहला मैच शॅम जोन और तोद जोन के ब्यॉज श्रेणी में खेला गया । जिसमें तोद जोन ने 5 गोल किए जबकि शम जोन एक भी गोल नहीं कर पाई। वहीं स्पीड स्केटस अंडर 8, अंडर 12 , अंडर 16 और ओपन केटेगरी में दो दो खिलाड़ियों को चयन अगले राउंड के लिए हो गया है। इस अवसर पर तहसीलदार भूमिका जैन, बीडीओ दिक्षित राणा, एक्सईन जल शक्ति विभाग मनोज नेगी, एसडीओ विद्युत विभाग पीयूष, टीएसी सदस्य वीरभगत नेगी, छेवांग, सन्नी , केसंग रापचिक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राम सिंह, महा सचिव लोबजंग बौद्ध, ग्राम पंचायत काजा प्रधान सोनम डोल्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Kritika

Recent Posts

दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा…

13 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 1910 मतदान केंद्र होंगे स्थापित: डीसी

धर्मशाला, 18 मई: रिर्टनिंग आफिसर कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि…

13 hours ago

विवि के क्षेत्रीय केंद्र में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

धर्मशाला, 18 मई: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में लोकसभा तथा विस उपचुनाव में…

13 hours ago

आगामी चुनावों में 5711969 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग: मनीष गर्ग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित…

13 hours ago

20 मई को टंग और बरवाला फीडर के अंतर्गत बिजली बंद

धर्मशाला, 18 मई: सहायत अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर कर्मचंद भारती ने बताया कि 20 मई…

14 hours ago

ये जग्गी का नहीं, धर्मशाला की जनता का चुनाव, सरकार करेगी रुके हुए काम: बाली

कांग्रेस सरकार के साथ चलेगी धर्मशाला की जनता, जग्गी को MLA बनवाकर बढ़ेगा विकास का…

14 hours ago