विश्वविद्यालय के वाणिज्य में PHD के ST आरक्षित पद को रातों रात बना दिया गया सामान्य वर्ग, स्नलिप्त लोग अपने पद से दें इस्तीफा अन्यथा होगा आंदोलन: ABVP
शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में वाणिज्य विभाग में भर्ती प्रक्रिया के दौरान नियमों के विरुद्ध जाकर अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित पद को सामान्य पद में बदलने का मामला सामने आया है. इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वाणिज्य विभाग के विभाग अध्यक्ष और एक अन्य
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गौरव ने बताया कि करीब महीना भर पहले वाणिज्य विभाग में रोस्टर के माध्यम से पीएचडी के छे पद निकाले गए जिसमें तीन सामान्य वर्ग एक अनुसूचित जाति एक अनुसूचित जनजाति और एक सीट शारीरिक बाधा युक्त व्यक्ति के लिए थी ऐसे में जब इन एचडी सीट पर भर्ती हुई तो सामान्य वर्ग अनुसूचित जाति और शारीरिक क्षमता के लिए आरक्षित पद भर दिए गए लेकिन अनुसूचित जनजाति के पद पर कोई भर्ती नहीं हुई.
अभाविप हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष ने वाणिज्य विभाग विभाग अध्यक्ष और आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने रातों-रात अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट को सामान्य वर्ग में तब्दील कर दिया जबकि किसी भी नियम के तहत ऐसा नहीं किया जा सकता है ऐसे में इसको लेकर जब एबीवीपी ने आवाज़ उठाई तो केवल गलती स्वीकार की गई.
ऐसे में एबीपी ने मांग की है कि इन लोगों को अपने पदों से इस्तीफा देना चाहिए अन्यथा प्रशासन को इस पर संज्ञा लेना चाहिए. ऐसा न होने की स्थिति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी.