Categories: हिमाचल

प्रदेश मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री 21 जनवरी को कोठिपुरा में AIIMS का करेंगे भूमिपूजन

<p>कोठीपुरा में प्रस्तावित एम्स निर्माण को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। भूमि पूजन के लिए राज्य सरकार ने 21 जनवरी की तारीख निर्धारित कर दी है। एम्स निर्माण के लिए देहरादून से दिल्ली भेजी गई फाइल को अप्रूवल मिल गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा एम्स का भूमि पूजन करेंगे।</p>

<p>हालांकि भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी टूअर प्रोग्राम जारी नहीं हुआ है, लेकिन प्रशासन के पुख्ता सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। अब भूमि पूजन की प्रक्रिया पूरी होते ही कोठीपुरा में पेड़ कटान शुरू हो जाएगा।</p>

<p>बता दें कि दिसंबर में कोठीपुरा में प्रस्तावित एम्स के निर्माण के लिए फोरेस्ट नोडल अधिकारी शिमला द्वारा देहरादून भेजी गई फाइल को अप्रूवल मिली थी। इसके बाद फाइल फाइनल अप्रूवल के लिए दिल्ली भेजी गई थी। अब जाकर दिल्ली में भी एम्स को इनप्रिंसिपल परमिशन मिल गई है, जिसके बाद एम्स के भूमि पूजन की तैयारियां आरंभ हो गई हैं।</p>

<p>उल्लेखनीय है कि एम्स निर्माण के लिए वन विभाग की 40.5 हेक्टेयर भूमि पर स्थित 20 हजार 950 पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई जाएगी। इनप्रिंसिपल परमिशन के तहत एम्स निर्माण के लिए 40.5 हेक्टेयर भूमि पर स्थित कटने वाले पेड़ों का सारा पैसा वन विभाग को देना होता है। इसके बाद संबंधित लैंड की वैल्यू भी जमा करवानी होती है।</p>

<p>वहीं, 40 हेक्टेयर भूमि पर कटने वाले पेड़ों की जगह 80 हेक्टेयर भूमि पर पेड़ लगाने होते हैं। इसका सारा खर्चा भी वन विभाग को देना होता है। वन विभाग की 40.5 हेक्टेयर भूमि पर करीब 8450 बड़े और 12 हजार 500 छोटे पेड़ काटे जाएंगे। पेड़ो के काटने को लेकर की गई सर्वे की रिपोर्ट विभाग ने फोरेस्ट नोडल अधिकारी शिमला को भेजी थी। यहां से इस केस को आगामी कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार, फिर देहरादून और फिर दिल्ली भेजा गया था।</p>

Samachar First

Recent Posts

दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा…

7 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 1910 मतदान केंद्र होंगे स्थापित: डीसी

धर्मशाला, 18 मई: रिर्टनिंग आफिसर कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि…

7 hours ago

विवि के क्षेत्रीय केंद्र में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

धर्मशाला, 18 मई: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में लोकसभा तथा विस उपचुनाव में…

7 hours ago

आगामी चुनावों में 5711969 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग: मनीष गर्ग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित…

7 hours ago

20 मई को टंग और बरवाला फीडर के अंतर्गत बिजली बंद

धर्मशाला, 18 मई: सहायत अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर कर्मचंद भारती ने बताया कि 20 मई…

7 hours ago

ये जग्गी का नहीं, धर्मशाला की जनता का चुनाव, सरकार करेगी रुके हुए काम: बाली

कांग्रेस सरकार के साथ चलेगी धर्मशाला की जनता, जग्गी को MLA बनवाकर बढ़ेगा विकास का…

7 hours ago