Follow Us:

वृद्धा और विधवा पेंशन योजनाएं बनीं बुजुर्गों की संजीवनी, पांवटा साहिब में समय पर मिल रही मदद

|

प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गों, विधवाओं, और दिव्यांगों की सहायता के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन योजना प्रमुख हैं। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में इन योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक समय पर पहुँच रहा है, जिससे लोग संतुष्ट हैं और अपने दैनिक जीवन में इन योजनाओं का सहारा लेकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं।

हमारी टीम ने पांवटा साहिब के स्थानीय बुजुर्गों से बातचीत की, जिन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार आर्थिक चुनौतियों के बावजूद उनके कल्याण का विशेष ध्यान रख रही है। वृद्धा और विधवा पेंशन योजनाओं को वे अपने जीवन का सहारा मानते हैं, क्योंकि यह पेंशन उन्हें समय पर मिल रही है, जिससे वे अपने घर-परिवार की जिम्मेदारियों को आसानी से निभा पा रहे हैं। उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि ये योजनाएं उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं हैं।

कृषि कल्याण विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि पांवटा साहिब में वर्तमान में लगभग 21,000 लोगों को वृद्ध और विधवा पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा, इस महीने 500 नए लोगों ने पेंशन योजनाओं का लाभ पाने के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को अपने राशन कार्ड, बैंक खाते की जानकारी और अन्य दस्तावेज कार्यालय में जमा करने होंगे।