Follow Us:

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया रिवालसर छेश्चू मेले का शुभारंभ

Himachal Patwari-Kanungo Strike: रिवालसर में गुरु पद्मसंभव की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय छेश्चू मेले का शुभारंभ शनिवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने किया। उन्होंने कहा कि रिवालसर को तीर्थ और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा, जो अगले तीन महीनों में तैयार होगा। इस योजना के तहत क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा की दिहाड़ी 300 रुपये की गई है। गाय के दूध का समर्थन मूल्य 45 रुपये और भैंस के दूध का समर्थन मूल्य 55 रुपये किया गया है। प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रुपये तय किया गया है।

छेश्चू मेले को धार्मिक और सांस्कृतिक समन्वय का प्रतीक बताते हुए उन्होंने गुरु पद्मसंभव के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि तिब्बत और भूटान में बौद्ध धर्म के प्रचार का श्रेय गुरु पद्मसंभव को जाता है। रिवालसर की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को ध्यान में रखते हुए सरकार इसे विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना, राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना, इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है। उन्होंने पूर्व भाजपा सरकार को वित्तीय कुप्रबंधन के लिए दोषी ठहराया और कहा कि वर्तमान सरकार आर्थिक स्थिरता लाने के लिए ठोस कदम उठा रही है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंत्री ने महिलाओं को बधाई दी और महिला सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर महिला मंडल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। डे केयर सेंटर भंगरोटू से आए विशेष रूप से सक्षम बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे मंत्री ने सराहा और 21,000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, एसडीएम एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष स्मृतिका नेगी, नगर पंचायत रिवालसर की अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर की प्रधान कौशल्या देवी सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।