Senior Players Fitness Message: नाहन जिला मुख्यालय में 5वीं स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 50 से 75 वर्ष तक के अनुभवी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता युवाओं के लिए प्रेरणा बन रही है, क्योंकि इसमें उम्रदराज खिलाड़ी फिटनेस का संदेश दे रहे हैं और युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों से जुड़ने की प्रेरणा दे रहे हैं।
इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप में प्रदेश के 10 जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार सिरमौर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को पहली बार स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप के आयोजन का अवसर मिला है।
भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त 65 वर्षीय प्रतिभागी रविंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि वे 2013 से इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपनी ऊर्जा खेलों में लगाएं, जिससे शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी मिल सकते हैं।
इसी तरह 73 वर्षीय मंगतराम, जो वन विभाग से सेवानिवृत्त हैं, 70+ आयु वर्ग प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलों को अपनाकर युवा नशे से दूर रह सकते हैं और अपना भविष्य संवार सकते हैं।
सिरमौर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 35 से 75 वर्ष तक की आयु के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें महिला और पुरुष दोनों प्रतिभागी शामिल हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जो युवाओं के लिए फिटनेस और खेलों की महत्ता को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।



