Follow Us:

23 जून को शिमला रिज पर वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण, विक्रमादित्‍य सिं‍ह की भावुक अपील

|

• 23 जून को शिमला रिज पर वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण होगा
• विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेशवासियों से शिमला पहुंचकर श्रद्धांजलि देने की अपील की
• कार्यक्रम में नई पीढ़ी को ‘आधुनिक हिमाचल’ के सपने का संकल्प लेने को कहा गया

पराक्रम चंद, शिमला


हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में 23 जून 2025 को शिमला के रिज मैदान पर दौलत सिंह पार्क में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। यह दिन न केवल हिमाचल के इतिहास में एक भावनात्मक क्षण होगा, बल्कि यह राज्य के भविष्य की दिशा तय करने का अवसर भी बनेगा।

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह, जो वीरभद्र सिंह के सुपुत्र भी हैं, ने प्रदेशवासियों से भावुक अपील की कि वे 23 जून को सुबह 10 बजे शिमला के रिज मैदान पर पहुंचे और आधुनिक हिमाचल के निर्माता को श्रद्धासुमन अर्पित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि यह गैर-राजनीतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री, दिल्ली से कांग्रेस नेतृत्व, और विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “हमें न केवल वीरभद्र सिंह जी के योगदान को याद करना है, बल्कि उनकी सोच के अनुरूप एक नए हिमाचल की कल्पना भी करनी है। हमें विकास, समानता और प्रगति के उस मार्ग पर चलना है, जिसकी नींव उन्होंने रखी थी।”

कार्यक्रम में भाग लेने वाले नागरिकों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे इस आयोजन को एक जन-संकल्प समारोह बनाएं, जहां से हिमाचल को नई दिशा देने की प्रेरणा मिले।