हिमाचल

स्वदेश दर्शन के तहत भूमि उपलब्ध करवाने को उठाए जाएंगे कदम: DC

पौंग बांध में पर्यटन को विकसित करने के लिए स्वदेश दर्शन-2 के तहत पर्यटन विभाग को भूमि उपलब्ध करवाने के लिए राजस्व विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि स्वदेश दर्शन-2 के तहत पर्यटन विकास के प्लान को धरातल पर उतारा जा सके।

इस बाबत मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में एनआईसी के सभागार में स्वदेश दर्शन-2 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।  अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिला कांगड़ा को राज्य की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पोंग बांध क्षेत्र में पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार और जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि पोंग बांध क्षेत्र में मुख्तः नगरोटा सूरियां, फतेहपुर, नंगल चौक और मठियाल के क्षेत्र पड़ते हैं। इस सभी क्षेत्रों की अपनी खासियत है तथा उसके अनुरूप ही वहां पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को खड़ा करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में बोटिंग, वॉटर स्पोर्ट्स, साहसिक गतिविधियां, पक्षी दर्शन, इको टूरिज्म, सांस्कृतिक और मंदिरों से जुड़े विशेष स्थान हैं।

इस अवसर पर स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत पोंग बांध क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए काम कर रही निजी कंसल्टेंसी फर्म वॉयन्ट्स सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास से जुड़े हर पहलू पर चर्चा की। अतिरिक्त उपायुक्त ने उनकी योजना का विस्तृत ब्यौरा लेते हुए क्षेत्र के विकास संबंधित व्यवहारिक सुझाव उनसे साझा किए। उन्होंने पोंग बांध क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों के स्कोप से संबंधित दिशा निर्देश कंसल्टेंसी फर्म के प्रतिनिधियों को दिए।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकसित गतिविधियों के अनुरूप स्थानीय युवाओं के क्षमता निर्माण और कौशल विकास पर भी कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को इस प्रकार विकसित किया जाए जिससे स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ हो। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विनय धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Kritika

Recent Posts

जोगिंद्रनगर आईटीआई में क्लास लेते समय इंस्ट्रक्टर की हार्ट अटैक से मौत

Jogindernagar ITI instructor heart attack: जोगिंद्रनगर आईटीआई में शनिवार को एक दुखद घटना घटी, जब…

7 hours ago

बद्दी, ऊना और हमीरपुर बनेंगे नगर निगम, मल्टी टास्क वर्कर्स का मानदेय ₹5000

    हिमाचल प्रदेश में 3 नए नगर निगम बनाने को मंजूरी: हमीरपुर, ऊना, बद्दी…

9 hours ago

सहकारी सभाएं होंगी ऑनलाइन, नहीं चलेगी मनमर्जी: मुकेश अग्निहोत्री

Himachal cooperative societies: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं सहकारिता, परिवहन तथा जल शक्ति मंत्री मुकेश…

10 hours ago

सुंदरनगर नर्सिंग छात्रा की संदिग्‍ध मौत पर एबीवीपी ने निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

Sundernagar hostel death case : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मंडी इकाई ने सुंदरनगर के…

13 hours ago

हड़ेटा पंचायत में इको टूरिज्म पार्क: मुख्यमंत्री ने जारी किए 4 करोड़ रुपये

Hadeta Eco-Tourism Park: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र…

13 hours ago

सड़क हाइसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 की मौत

Uttar Pradesh Tragic Wedding Accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे…

14 hours ago