<p>मौसम के करवट बदलते ही पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बारालाचा दर्रे सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी होती देख लाहौल-स्पीति प्रशासन ने लेह मार्ग में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। बीआरओ ने बारालाचा दर्रे को बहाल कर लेह मार्ग में वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी थी लेकिन एक बार फिर शुरू हुई बर्फबारी से राहगीरों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। बुधवार को मनाली-कुल्लू से 150 वाहन रोहतांग दर्रा पार कर लाहौल पहुंचे।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>8 बसों में 300 लोगों पहुंचे लाहौल</strong></span></p>
<p>22 सितम्बर को हुई भारी बर्फबारी से लाहौल के सैंकड़ों लोग कुल्लू-मनाली में फंसे हुए थे। इन लोगों को भी आज राहत मिल गई है। रोहतांग दर्रे में सड़क किनारे बर्फ के ढेर होने के कारण प्रशासन ने दर्रे को वन-वे किया हुआ है। एक दिन मनाली से तो एक दिन लाहौल से बारी-बारी वाहन दर्रे को पार कर रहे हैं। आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि बुधवार को मनाली की ओर से 8 बसों में लगभग 300 लोगों को लाहौल पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि वीरवार को बसों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>उपसी के पास फंसे 60 वाहन केलांग पहुंचाए</strong></span></p>
<p>एसडीएम केलांग अमर सिंह नेगी ने बताया कि मौसम खराब होने के चलते लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। बुधवार को लेह से आ रहे 60 वाहन उपसी के पास फंसे हुए थे, जिन्हें लेह पुलिस के सहयोग से केलांग पहुंचा दिया गया है। केलांग से भी लेह के वाहनों को सुरक्षित लेह भेज दिया गया है। केलांग-मनाली मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी।</p>
<p> </p>
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…