Categories: हिमाचल

शिमला के निजी स्कूल फीस के नाम पर छात्रों और अभिभावकों को कर रहे प्रताड़ित: विजेंद्र मेहरा

<p>छात्र अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों से संबंधित अभिभावकों और छात्रों द्वारा मनमानी फीसें जमा न करने पर उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के घटनाक्रम की कड़ी निंदा की है। मंच ने उच्चतर और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने इस मनमानी ओर प्रताड़ना को बंद नही किया तो मंच के सदस्य चौबीस घंटे के लिए शिक्षा निदेशालय पर डेरा जमाकर बैठ जाएंगे। मंच अब शिक्षा अधिकारियों के पुतलों को जलाने से भी गुरेज नहीं करेगा।</p>

<p>मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा और सदस्य विवेक कश्यप ने कहा है कि शिमला के निजी स्कूल छात्रों और अभिभावकों को फीस के नाम पर प्रताड़ित कर रहे हैं। ये स्कूल अभिभावकों को उनके द्वारा निर्धारित मनमानी फीस जमा करवाने के लिए दबाव बना रहे हैं। कई स्कूलों ने टयूशन फीस के अलावा अन्य चार्जेज जमा न करने पर बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज़ बंद कर दी हैं। इन बच्चों को छात्रों के लिए बनाए गए स्टडी ग्रुप से बाहर कर दिया गया है। इस से छात्र व अभिभावक भारी मानसिक परेशानी में हैं। अभिभावकों को बार-बार फीसें जमा करने के लिए मैसेज भेजकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।</p>

<p>इन फीसों में सभी तरह के चार्जेज को टयूशन फीस में सम्माहित कर दिया गया है औक ट्यूशन फीस के मुकाबले तीन गुणा ज़्यादा तक फीसें जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। यह सब सरकार व शिक्षा अधिकारियों की आंखों के सामने हो रहा है। निजी स्कूल प्रदेश सरकार की 23 मई की कैबिनेट बैठक के निर्णय की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। निजी स्कूलों की इस मनमानी के बावजूद भी इनके प्रबंधनों पर प्रदेश सरकार एपिडेमिक एक्ट व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के अनुसार निजी स्कूल प्रबंधनों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।</p>

<p>विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि निजी स्कूलों की मनमानी और मानसिक प्रताड़ना के कारण अगर किसी भी बच्चे और अभिभावक के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए सीधे शिक्षा अधिकारी जिम्मेवार होंगे। उन्होंने कहा कि अब शिक्षा निदेशालय की लापरवाही,लचर व गैर जिम्मेवारना कार्यप्रणाली को मंच स्वीकार नहीं करेगा और यदि तुरन्त अभिभावकों को न्याय न मिला तो मंच के सदस्य शिक्षा निदेशालय के बाहर मोर्चाबंदी शुरू कर देंगे।</p>

<p>उन्होंने कहा है कि यह बेहद अफसोसजनक है कि प्रदेश सरकार 23 मई के अपने ही आदेशों को लागू नहीं करवा पा रही है और निजी स्कूल खुली मनमानी पर उतर आए हैं। ये स्कूल टयूशन फीस के बजाए सभी तरह के चार्जेज अभी भी खुलेआम वसूल रहे हैं व शिक्षा विभाग खामोश है। उन्होंने कहा कि शिक्षा निदेशालय की इस कार्यप्रणाली के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। निजी स्कूलों से सम्बंधित प्रदेश के चौदह लाख छात्रों व अभिभावकों से धोखा करने वाले शिक्षा अधिकारियों के जगह-जगह पुतले जलाने से भी मंच अब परहेज़ नही करेगा।</p>

Samachar First

Recent Posts

“JOA IT पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी, इतने को मिली नियुक्ति”

  Shimla: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने राज्य चयन आयोग की सिफारिशों के आधार…

5 hours ago

अतिक्रमण एक रात का नहीं, सुक्खू सरकार से पहले हुआ अवैध निर्माण: कुलदीप

  Shimla : हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर विधानसभा की ओर से कमेटी…

5 hours ago

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमीरपुर में ‘कायाकल्प’ अभियान से बदल रही है शहर की तस्वीर

  Hamirpur: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले के मुख्यालय हमीरपुर शहर की…

6 hours ago

राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठा रही है सरकार: बाली

  टांडा मेडिकल कालेज भी स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर नए आयाम कर रहा स्थापित विश्व…

6 hours ago

प्रमोशन लिस्ट के इंतजार में कई शिक्षक बिना प्रिंसिपल बने होंगे रिटायर

  वर्तमान में प्रिंसिपल के 500 पद है खाली लेक्चरर्स की 90:10 की मांग का…

7 hours ago

अनुष्का दत्ता पहुंची मिस यूनिवर्स इंडिया-2024 के फाइनल में, हिमाचल की पहली प्रतिभागी

  Shimla: रोह‍डू की रहने वाली 22 वर्षीय अनुष्का दत्ता मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता…

7 hours ago