- शिमला के रामपुर शहर के सटे नोगली में विद्यार्थियों और अभिभावकों ने परिवहन निगम प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
- बस सेवा के समय पर न चलने का आरोप, जिससे विद्यार्थियों को घर पहुंचने में मुश्किलें आ रही हैं
- तहसीलदार रामपुर ने स्थिति का जायजा लिया और समय से बस सेवा चलने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ
Noghli Bus Service Delay: शिमला के रामपुर शहर के साथ सटे नोगली में मंगलवार शाम को छात्रों और उनके अभिभावकों ने परिवहन निगम प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों और अभिभावकों ने आरोप लगाया कि बतूना की ओर चलने वाली बस सेवा समय पर नहीं चल रही। उन्होंने नेशनल हाईवे-5 पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
विद्यार्थियों और अभिभावकों का कहना था कि निगम की बस सेवा का समय शाम छह बजे का है, लेकिन यह हमेशा एक से डेढ़ घंटे की देरी से आती है। इसका असर विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों पर पड़ता है, जिन्हें घर पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सोमवार को भी बस सात बजे पहुंची, जिससे विद्यार्थियों को घंटों इंतजार करना पड़ा और परेशानियों का सामना करना पड़ा।
विरोध प्रदर्शन को बढ़ता देख तहसीलदार रामपुर परीक्षित भांडिया मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों को आश्वासन दिया कि अब से बस सेवा समय पर चलाई जाएगी। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया और एनएच यातायात सामान्य हो गया।