हिमाचल

छात्र खुद डाउनलोड कर सकेंगे अपने सर्टिफिकेट, शिक्षा बोर्ड देने जा रहा डिजिलॉकर की सुविधा

हिमाचल प्रदेश के स्कूली छात्र अब खुद अपने सर्टिफिकेट खुद डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए शिक्षा बोर्ड डिजिलॉकर की सुविधा शुरू करने जा रहा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट 3 से 4 चाल पुराना है। इसके लिए नई कंपनी को अधिकृत किया गया है और शर्त रखी गई है कि कंपनी इस सुविधा को चालू वित्त वर्ष में शुरू करेगी। इसके चालू होने के बाद छात्र अपनी यूनिक आईडी डालकर डिजिलॉकर से अपने सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड द्वारा पहले की तरह सर्टिफिकेट भी जारी किए जाएंगे।

सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि छोटी कक्षाओं में योग और स्पोर्टस को अनिवार्य किया गया है। योग और स्पोर्टस गतिविधियों में भाग लेने वाले स्टूडेंटस को अंक दिए जाएंगे। शिक्षा बोर्ड ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक वैदिक गणित विषय भी शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए भी बोर्ड तैयारी कर रहा है। इसके अतिरिक्त संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए तीसरी से 5वीं तक संस्कृत शुरू करने का भी निर्णय लिया है, जिसके तहत तीसरी और चौथी कक्षा में मात्र ज्ञान बढ़ाने के प्रयास होंगे, जबकि पांचवीं कक्षा में आने पर ही परीक्षा का आयोजन होगा।

वहीं, पर्यावरण संरक्षण और स्टूडेंटस को पौधारोपण हेतू प्रेरित करने के लिए मेरा विद्यालय मेरी वाटिका योजना शुरू की जा रही है। जिसके तहत स्कूल चिन्हित किए जाएंगे और स्कूल परिसर में नवग्रह के पौधे रोपित किए जाएंगे। इस मामले को बोर्ड ने वन मंत्री के समक्ष उठाया था, जिस पर वन मंत्री ने माली सहित पौधे उपलब्ध करवाने की बात कही है। बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि हर स्टूडेंट को उसके जन्मदिन पर पौधा देकर उसका रोपण करने के लिए कहा जाएगा। साथ ही स्कूलों में ही पौधों की नर्सरी भी तैयार की जाएगी, इस पर बोर्ड की ओर से व्यापक तौर पर काम किया जा रहा है।

 

Samachar First

Recent Posts

झूठ व डर के सहारे सत्ता पाना चाह रहे जयराम : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को फिर आईना दिखाया…

7 hours ago

मतदान केंद्रों में दिव्यांगों के लिए रैंप की होगी सुविधा: डीसी 

धर्मशाला, 01 मई:. जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बुधवार को कांगड़ा विस क्षेत्र…

7 hours ago

यूनिर्वसल कार्टन लागू करने का निर्णय सराहनीय : कांग्रेस

7वें राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष नंद लाल तथा मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा ने…

7 hours ago

देश ने तय कर लिया है कि आएंगे तो मोदी ही : जयराम ठाकुर

शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली…

7 hours ago

फोर्टिस कांगड़ा में मरीज उठा रहे हिमकेयर सेवाओं का निःशुल्क लाभ

फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में हिमकेयर में अब हर सुविधा उपलब्ध है, जिसका लाभ हर वर्ग…

7 hours ago

मंडी संसदीय क्षेत्र को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने गिनाई प्राथमिकताएं

मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी और मंडी भाजपा कंगना रनौत…

7 hours ago