हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के (एसओएस) के जरिए 10वीं कक्षा की परीक्षा पास छात्रों को 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए छात्रों को अभी 4 से 5 महीनों का और इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे में एस ओ एस परीक्षा पास करने के बाद अपना 1 साल बचाने की उम्मीद लिए छात्रों को मायूस होना पड़ रहा है। स्कूली छात्र और अभिभावक स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाए गए एसओएस की परिक्षा पर भी सवालिया निशान उठा रहे हैं। छात्रों और अभिभावकों ने कहा कि यदि उन्हें आगामी कक्षा में दाखिले के लिए 1 साल इंतजार करना ही था, तो ऐसे में एसओएस का क्या औचित्य रह जाता है।
बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने दसवीं कक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए स्टेट ओपन स्कूलिंग के जरिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। पेपर देने के बाद जब अक्टूबर माह में इसका रिजल्ट आया, तो काफी छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। जब वे 11वीं कक्षा में दाखिले की उम्मीद लिए स्कूल पहुंचे, तो ऐडमिशन बंद होने की बात कहकर उनका दाखिला नहीं लिया गया। ऐसे में छात्रों को मायूसी का सामना करना पड़ा है। जबकि उन्हें अपना 1 साल खराब होने की चिंता भी जताई जा रही है।
वहीं, स्कूल के प्रिंसिपलों ने कहा कि 11वीं के दाखिले सितंबर माह में ही बंद हो चुके हैं, इसलिए अब इन छात्रों को दाखिला नहीं दिया जा सकता।
उधर उच्च शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर सोमदत्त सांख्यान ने बताया कि एडमिशन की डेट एक्सटेंड नहीं की जा सकती है तथा नवंबर माह तक काफी सिलेबस कवर कर लिया जाता है, छात्रों की एडमिशन होना मुश्किल है।