Follow Us:

हमीरपुरः सुजानपुर टीहरा चौगान की गंदगी ऐतिहासिक धरोहर को लगा रही ग्रहण

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

जिला हमीरपुर में महाराजा संसार चंद की ऐतिहासिक विरासत सुजानपुर टीहरा का चौगान जोकि विश्व प्रसिद्ध है, आजकल अनदेखी का शिकार बना हुआ है। जिस कारण चौगान में जगह-जगह गोबर ही गोबर और कागजों का ढे़र लगा हुआ है। बाहर से आने वाले लोग और सुजानपुर शहर के स्थानीय नागरिक जोकि अपना कीमती समय निकालकर चौगान में जीवन के कुछ यादगार पल बिताना चाहते हैं, उनके लिए एक बहुत ही दुःखद बात है।

लोगों ने स्थानीय प्रशासन से गुजारिश है कि चौगान के चारों तरफ के गेट बिल्कुल बंद कर दिए जाएं ताकि आवारा पशु चौगान में ना घुस सकें और गंदगी ना फैला सकें। सिर्फ रोटेशन गेट यानि घूमने वाले छोटे गेट ही रखे जाएं जिनसे इंसान ही अंदर जा सके। साथ ही लोगों से भी अपील की है कि प्रयोग किया गया हर पैकेट लिफाफा कागज डस्टबिन में ही डालें ताकि शहर की ऐतिहासिक धरोहर को ग्रहण ना लगे