हिमाचल

“सुक्खू सरकार ने मातृशक्ति से लेकर किसानों, युवाओं, बागवानों के साथ किया धोखा”

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी बयान में कहा कि चुनाव ख़त्म होते ही सुक्खू सरकार फिर से पैंतरेबाजी पर उतर आई है। समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि अब सरकार सुख सम्मान निधि के तहत महिलाओं को दिए गए पैसों की रिकवरी के रास्ते तलाश रही है। इस बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

इसके अलावा महिलाओं को दी जाने वाली दूसरी किस्त के नियमों में भी फेर बदल की तैयारी की जा रही है।  इससे जुड़ी फ़ाइलें तैयार की जा रही हैं। प्रदेश की मातृशक्ति से इस तरह का धोखा भाजपा सहन नहीं करेगी। सरकार के हर जनविरोधी निर्णय का डटकर विरोध करेगी।

जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने दस गारंटियां प्रदेश के लोगों को दी थी। लेकिन सरकार बनने के बाद लोगों की साथ ठगी करने का काम शुरू कर दिया। कांग्रेस सरकार की गारंटी थी कि प्रदेश की 18 से 60 साल तक  की हर महिला को सम्मान निधि के रूप में 1500 रुपये हर माह मिलेंगे। लेकिन सरकार बनने के बाद डेढ़ साल तक इस विषय पर कोई बात ही नहीं हुई।

जब सरकार के पैर उखड़ने लगे, प्रदेश के लोग सड़कों पर आ गये तो सरकार ने इंदिरा गांधी सुख सम्मान योजना की घोषणा कर दी। आचार संहिता के दौरान ही फॉर्म निकाले और लोगों से लाखों की संख्या में फॉर्म भरवाए और तमाम प्रतिबंध लाद दिए। सरकार के अनुसार मात्र 46 हज़ार महिलाओं को 1500 रुपये जारी किए।

सरकार द्वारा प्रदेश की लाखों महिलाओं के साथ धोखा किया गया। अब प्रदेश के लोक सभा के आम चुनाव,  विधान सभा के उपचुनाव ख़त्म हो गए तो अब सरकार महिलाओं से तमाम प्रतिबंधों का हवाला देकर सुख सम्मान निधि की रिकवरी करने की तैयारी कर रही है। चुनाव के दौरान अलग रवैया और चुनाव के बाद अलग रंग दिखाकर सरकार ने प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी आदत है। इस सरकार ने हर साल युवाओं को एक लाख रोज़गार और तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने की भी गारंटी दी थी। लेकिन बीते कल ही कैबिनेट की बैठक में सब्सिडी वापस ले ली गई।

एक भी नौकरी नहीं निकाली, पिछली भर्तियों के रिजल्ट पेंडिंग पड़े हुए हैं। कर्मचारी चयन आयोग भंग कर दिया, दस हज़ार से ज्यादा युवाओं को नौकरी से निकाल दिया गया। हज़ारों संस्थान बंद कर दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिन वादों से साथ सत्ता हासिल की अब उसके पूर्णतः विपरीत आचरण करना बेहद शर्मनाक है। सुक्खू सरकार को जन विरोधी निर्णयों से बाज़ आना चाहिए।

Kritika

Recent Posts

हिमाचल में बनी शूगर, बीपी, बुखार, र्दद निवारक समेत 20 दवाएं फेल, दो निकली नकली

  सीडीएससीओ ने अगस्‍त माह का ड्रग अर्ल्‍ट जारी कर दिया Solan: केद्रीय औषधि मानक…

52 mins ago

अक्‍तूबर से महगाई का करंट:300 यूनिट से अधिक खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्‍ताओं को 6.25/यूनिट लेगगा टैरिफ

  Shimla: बिजली बेचकर देश के दूसरे राज्यों को रोशन करने वाले ऊर्जा राज्य हिमाचल…

1 hour ago

अमेरिका रवाना हुए मोदी, वैश्विक शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

  New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना हो गए हैं।…

2 hours ago

राशिफल: कैसा रहेगा आज का दिन?

आज का राशिफल 21 अप्रैल 2024 , शनिवार मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू,…

2 hours ago

बिझडी बाजार में कार और स्कूटी में टक्‍कर, मचा बवाल

  Hamirpur: उपमंडल बड़सर के बिझडी बाजार में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन…

16 hours ago

Kangana Ranaut: सत्ता पाने के लिए देश के विभाजन से भी नहीं हिचकिचाते राहुल गांधी

  Mandi:खड्गे और जेपी नड्डा की पत्रवार के बीच मंडी से भाजपा सांसद और एक्‍ट्रेस…

16 hours ago