हिमाचल

हिमाचल में जनहित के लिए ऐतिहासिक फैसला ले रही सुक्खू सरकार: रोहित ठाकुर

हिमाचल प्रदेश क्षेत्र राज्य सचिवालय में कोटखाई के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल ने कोटखाई हॉस्पिटल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति पर शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया.

इस दौरान रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार आम जनता के हित के कार्यों के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार ऐसे ऐतिहासिक कदम उठा रही है, जिससे आम लोगों को फायदा हो रहा है. रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के 36 ब्लॉकों में जल्द से जल्द स्पेशलिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति की जाएगी.

वहीं, उन्होंने टीजीटी के 900 पद भरे जाने को लेकर जारी हुई नोटिफिकेशन का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में जल्द इन पदों पर भर्ती होगी साथ ही 2 हजार 521 रिक्त पदों पर बैच वाइज भर्ती की जाएगी. बता दें कि शिक्षा विभाग में 6 हजार पद खाली पड़े हैं, जिन्हें भरने की प्रक्रिया चल रही है.

इस दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि डॉ. राजीव बिंदल को इस तरह से देने की बजाय केंद्र से हिमाचल प्रदेश के लिए सहायता लानी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 7 में से 6 सांसद भाजपा के हैं, लेकिन कोई विशेष पैकेज की मांग नहीं कर रहा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के ही संसाधनों से 4 हजार 500 करोड़ की मदद हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावितों को दी है. उन्होंने कहा कि संभव है कि भाजपा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब सरकार हिमाचल की मदद करे, लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से प्रभावितों की मदद कर रही है.

उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने आखिरी 6 महीने में संस्थान खोलकर प्रदेश पर आर्थिक बोझ लादने का काम किया. मौजूदा सरकार ने ऐसी संस्थाओं को बंद किया, जो राजनीतिक मंशा से खोले गए थे. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे स्कूल के भवनों को युवक मंडलों और महिला मंडलों को इस्तेमाल करने के लिए देगी, जिनका इस्तेमाल फिलहाल नहीं हो रहा है.

Kritika

Recent Posts

मतदाताओं को मतदान का संदेश देने के लिए साइकलिंग एक्सपीडिशन स्पीति पहुंची

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग से साइकिल सवार देश के मतदाताओं को मतदान…

35 mins ago

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू-माफिया: CM

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू- माफिया : मुख्यमंत्री…

40 mins ago

बैजनाथ सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र में सहायक मतदान केन्द्र होंगे स्थापित

विधानसभा क्षेत्र 20-बैजनाथ (अ.जा.) के 99-बड़ाभंगाल और 54-कसौली (अ.जा.) के 27-ढिल़्लों में सहायक मतदान केन्द्र…

43 mins ago

हिमाचल की चारों सीटों पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा: BJP

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हिमाचल प्रदेश के नूरपुर, चंबा…

48 mins ago

डीसी ने मुल्थान में प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा, प्रबंधन को दिए निर्देश

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शनिवार को मुल्थान में पन बिजली परियोजना से प्रभावित क्षेत्र का…

56 mins ago

दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा…

16 hours ago