Bilaspur Celebration 2024: सियासी और लीगल बेटल में घिरी सुक्खू सरकार नड्डा के गृहक्षेत्र में कांग्रेस के हिमाचल में दो साल का कार्यकाल पूरा होने का दमदार जश्न मनाकर विपक्ष तो मुंह तोड़ जवाब देने की तैयारी में हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव प्रियंका गांधी को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण देंगे।
कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर 2024 को अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर जश्न मनाने जा रही है। यह कार्यक्रम भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के गृह क्षेत्र बिलासपुर में आयोजित होगा। इस अवसर पर सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाएगी और नई योजनाओं की घोषणा भी कर सकती है। पहले साल का जश्न धर्मशाला में मनाया गया था, जबकि इस बार बिलासपुर को चुना गया है। सरकार ने कार्यक्रम की तैयारियों की जिम्मेदारी राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को सौंपी है।
इस दौरे के दौरान सीएम सुक्खू के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से भी मुलाकात की भी चर्चा है। जिसमें हिमाचल में कांग्रेस की नई प्रदेश कार्यकारिणी के गठन पर मंथन हो सकता है। प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पहले ही अपने समर्थकों की संगठन में ताजपोशी के लिए लॉबिंग कर चुकी हैं। अब सीएम सुक्खू संगठन महासचिव और कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपने समर्थकों को नियुक्त करने के लिए दिल्ली में शीर्ष नेताओं से चर्चा करेंगे। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिमाचल की प्रदेश, जिला, और ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणियों को भंग कर दिया था। अब नई कार्यकारिणी के गठन की तैयारी चल रही है।
लॉबिंग के संभावित नाम
पार्टी सूत्रों के अनुसार, सीएम सुक्खू संगठन महासचिव के लिए प्रेम कौशल या मौजूदा महासचिव रजनीश किमटा के नामों पर सहमति बना सकते हैं। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी अपने गुट के नेताओं की नियुक्ति के लिए प्रयासरत हैं।
लाहौल-स्पीति, लेह और कारगिल प्रशासन की वर्चुअल बैठक में सैलानियों की आवाजाही को लेकर योजना…
Himachal Rain and Snow Forecast: हिमाचल प्रदेश में 69 दिनों के लंबे सूखे के बाद…
सभी जिला अस्पतालों में ओपियोइड प्रतिस्थापन थैरेपी केंद्र स्थापित किए जाएंगे नवजात शिशु और माताओं…
7 एमबीबीएस छात्र 3 महीने के लिए निलंबित, 75 हजार रुपये का जुर्माना जांच में…
61 Lakh Fraud Haroli: हरोली थाना क्षेत्र में शातिर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के…
Himachal health department recruitment: हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 380 नए पद सृजित…