हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के छह बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है। ऐसे में सुधीर शर्मा ने भी पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर अपना बयान दिया है कि उन्होंने कहा है कि सुक्खू सरकार का जाना तय है। इसके लिए चाहे हमें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़े।
उन्होंने कहा है कि विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ख़ुद सदन में डेढ़ घंटे तक नहीं आए।
हमारी हस्ताक्षर की हुई हाज़िरी लगी है। हमें कोई नोटिस नहीं मिला केवल एक सदस्य को मिला है।
बिना नोटिस के हमें अयोग्य घोषित करना सही नहीं है। इसके लिए हम अदालत में चुनौती देंगे। हम डर कर राजनीति नहीं करते। प्रदेश हित में सरकार का जाना तय।
सरकार अल्पमत में!”
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने सुधीर शर्मा, राजिंदर राणा और आईडी लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो, चैतन्य शर्मा और रवि ठाकुर को विधानसभा से डिसक्वालिफाई कर दिया है।