Follow Us:

कल होगी सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट, कर्मचारियों को मिलेगा OPS का तोहफा

पी. चंद |

कल यानी 13 जनवरी को लोहड़ी के दिन सुखविंदर सिंह सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक रखी है. कैबिनेट की बैठक में OPS को लेकर सरकार फैसला लेने वाली है. चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में पहली ही कैबिनेट में कर्मचारियों को OPS देने का वायदा किया था.
साथ ही साथ एक लाख युवाओं को नौकरियां देने का भी वायदा किया है. जिसको लेकर सुखविंदर सरकार कैबिनेट में फैसला ले सकती है. सचिवालय में कल 12:00 बजे कैबिनेट की बैठक रखी गई है.
इससे पहले आज सचिवालय में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का सचिवालय कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया. सचिवालय कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के लिए आज अभिनंदन कार्यक्रम रखा था. मीडिया से रूबरू मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह भी एक सरकारी कर्मचारी के बेटे थे.
उनको कर्मचारियों की तकलीफ भली-भांति पता है. इसलिए कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार OPS को बहाल कर देंगे. उन्होंने कर्मचारियों से भी सहयोग की अपील की और कहा है कि जरूरतमंद और निचले स्तर तक सुविधाएं पहुंचे और योजनाओं का लाभ पहुंचे उसके लिए कर्मचारी सरकार का सहयोग करें.