Follow Us:

गर्भवती महिलाओं से भी वसूली कर रही है सुक्खू सरकार: जयराम ठाकुर

|

• जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर लगाया गर्भवती महिलाओं से वसूली का आरोप
• केंद्र की स्वास्थ्य योजनाओं को फेल करना चाहती है सुक्खू सरकार – जयराम
• जननी–शिशु सुरक्षा योजना में भी की जा रही है वसूली, कहा गया दुर्भाग्यपूर्ण

पराक्रम चंद, शिमला


हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्य की सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार गर्भवती महिलाओं, नवजात, और अजन्मे बच्चों से भी पैसे वसूल रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जननी–शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) और फ्री डायग्नोस्टिक इनीशिएटिव जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं को सुक्खू सरकार फेल करने पर आमादा है।

जयराम ठाकुर ने अपने बयान में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए पर्याप्त वित्तीय सहयोग दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत नि:शुल्क जांच, दवाइयां, और इलाज की व्यवस्था की गई है, लेकिन सुक्खू सरकार इन योजनाओं को जनता से छीन रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अल्ट्रासाउंड और अन्य मेडिकल जांचों के लिए गर्भवती महिलाओं से पैसे वसूले जा रहे हैं, जबकि यह जांचें केंद्र सरकार द्वारा निःशुल्क घोषित हैं। जननी–शिशु सुरक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करना है, लेकिन इसके बावजूद सरकार जांच के नाम पर अवैध रूप से पैसे वसूल रही है

जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार केंद्र से मिले 101.18 करोड़ रुपये के अनुदान के बावजूद सुविधाएं देने के बजाय उन्हें छीनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब भी इस विषय पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सवाल किया जाता है, वे झूठ बोलकर बच निकलते हैं

उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया को मानवता और संविधान दोनों के खिलाफ बताया और मांग की कि राज्य सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि केंद्र से सहयोग मिलने के बाद भी वसूली क्यों की जा रही है।