Follow Us:

पहले मिला बेस्ट पुलिस स्टेशन का अवॉर्ड, अब ‘हाईटेक’ हुआ सुंदरनगर थाना

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश भर में बेस्ट पुलिस स्टेशन का अवॉर्ड पाने के बाद सुंदरनगर थाना अब हाईटेक होने जा रहा है। पुलिस स्टेशन के अंदर और बाहर हो रही गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तीसरी आंख का इस्तेमाल करेगी। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और करीब 300 केस सुलझाने के लिए साल 2017-18 में बेस्ट पुलिस स्टेशन का अवॉर्ड सीएम द्वारा मिला था।

अब पुलिस ने हर आने जाने वालों पर नजर रखने के लिए  पुलिस स्टेशन के अंदर और बाहर हाई डेफिनेशन पेन टिल्ट जूम कैमरा सहित 5 सीसीटीवी कैमरा स्थापित किये हैं। पुलिस स्टेशन के बाहर लगाया गया पेन टिल्ट जूम कैमरा (PTZ) हर दस सेकेंड के बाद सभी दिशाओं में घूमता है जो हर पहलू पर अपनी पैनी नजर रखेगा।

थाना प्रभारी गुरुबचन सिंह ने बताया कि सिनियर्स ऑफिसर्स के निर्देश पर पुलिस स्टेशन में हाई डेफिनेशन पेन टिल्ट जूम कैमरा सहित सहित 5 सीसीटीवी स्थापित किये गए हैं। उन्होंने कहा कि इन कैमरों की जद में थाने का लॉकअप, जांच अधिकारी कक्ष, एमएचसी रूम के साथ साथ पेन टिल्ट जूम कैमरा से थाने के दोनों मुख्य गेट से लेकर न्यायालय तक और ललित चौक से लेकर एमएलएसएम कॉलेज सड़क पर नजर रखी जायेगी।