➤ कालका-शिमला हाईवे पर सनवारा टोल वसूली बंद
➤ हाईकोर्ट के आदेश पर उठे बैरियर, वाहन चालकों को राहत
➤ 30 अक्तूबर तक टोल टैक्स पर रोक, सड़क सुधारने के निर्देश
कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। शनिवार से सनवारा टोल प्लाजा पर टोल वसूली बंद कर दी गई है। हाईकोर्ट ने सड़क की खराब हालत को देखते हुए सख्ती बरती और आदेश दिया कि जब तक हाईवे की हालत दुरुस्त नहीं होती, तब तक टोल वसूला नहीं जाएगा। आदेश मिलते ही टोल बैरियर हटा दिए गए और लोगों का आवागमन फ्री हो गया।
इससे पहले वर्ष 2021 से इस हाईवे पर टोल वसूली की जा रही थी। परंतु परवाणू से सोलन तक के फोरलेन की हालत बेहद खराब है। खासकर चक्कीमोड़ क्षेत्र में पिछले दो वर्षों से सड़क पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हो पाई है। बरसात के मौसम में पहाड़ियां दरकने और सड़क धंसने से यात्रियों की जान जोखिम में रहती है। ऐसे में वाहन चालक टोल देकर भी बेहतर सुविधा नहीं पा रहे थे।
गौरतलब है कि रोजाना इस सड़क से 12 से 15 हजार वाहन गुजरते हैं और लाखों रुपये का टोल इकट्ठा होता है, लेकिन सड़क की हालत देखकर लोगों में नाराजगी बढ़ रही थी। इसी पृष्ठभूमि में दाखिल एक जनहित याचिका की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 30 अक्तूबर तक टोल वसूली बंद करने और सड़क की हालत सुधारने के निर्देश दिए।
यह पहला मौका नहीं है जब टोल पर रोक लगी हो। वर्ष 2023 की बरसात के दौरान भी जब चक्कीमोड़ में सड़क पूरी तरह से ढह गई थी, तब तत्कालीन उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने टोल वसूली रोकने के आदेश दिए थे। उस समय स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी मांग उठाई थी कि जब सड़क ही सुरक्षित नहीं है तो टोल क्यों वसूला जा रहा है।
अब हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी जल्द ही इस मार्ग की मरम्मत और मजबूती के काम में तेजी लाएगी, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुगम सफर मिल सके।



