‘चलो गांव की ओर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कांगड़ा जिले के गांव रिहाला में चल रहे विकास कार्यों को देखा और जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने कई समस्याओं को मौके पर हल भी किया।
उन्होंने ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के चल रहे विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा और जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायत ठाकुरद्वार, गाहलिया,डाला पलेरा,रानीताल और भंगवार पंचायत में 8 करोड़ रुपए की सरकार द्वारा पानी पीने की योजना चलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार जनता को घर-घर 400 नलके मुफ्त लगाकर देगी। रजियांणा खास में 2 करोड़ रुपए की अलग पानी पीने की योजना का काम चला हुआ है। इस योजना से 250 नलके सुक्खू सरकार मुफ्त फिटिंग सहित लगवाएंगी।
सुक्खू सरकार ने रानीताल में जल शक्ति विभाग का सब डिविजन और ठाकुरद्वारा में जल शक्ति विभाग का सब ऑफिस खुलवा दिया है, जो सुक्खू सरकार की देन है।