गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। शिक्षा का प्रदेश में और अधिक विस्तार संभव हो सके, इसके तहत समय-समय पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता रहा है। शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्विनबर्न विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के दौरान यह विचार व्यक्त किए।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालय औऱ विश्वविद्यालयों में विभिन्न क्षेत्रों के तहत व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्विनबर्न विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया से सहयोग की अपील की है। विश्वविद्यालय की शाखा को हिमाचल में आरंभ करने की संभावनाओं पर भी गहन चर्चा की। उन्होंने प्रतिनिधियों से स्विनबर्न विश्वविद्यालय से आगामी दिनों में परस्पर समन्वय स्थापित कर सहयोग की अपेक्षा की ताकि प्रदेश में उच्च शिक्षा के तहत व्यवसायिक औऱ अन्य स्तरों पर विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर अंतरराष्ट्रीय मानकों को ग्रहण कर सकें।