मध्य प्रदेश के सिंगरौली से नगर निगम चुनाव में AAP की जीत पर हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है सिंगरौली में AAP की जीत पूरे देश में बढ़ती केजरीवाल मॉडल की लोकप्रियता को दर्शाता है. जनता BJP-INC की परंपरागत राजनीति से तंग आ चुकी है, अब उसे बदलाव चाहिए. हमें पूरा यकीन है हिमाचल में भी इसी तरह के नतीजे देखने को मिलेंगे. मध्य प्रदेश के सभी साथियों को बहुत बहुत बधाई.
मध्यप्रदेश के सिंगरौली में AAP की जीत पूरे देश में केजरीवाल मॉडल की बढ़ती लोकप्रियता दिखाती है।
जनता BJP-INC की परंपरागत राजनीति से तंग आ चुकी है, अब उसे बदलाव चाहिए।
हमें पूरा यकीन है हिमाचल में भी इसी तरह के नतीजे देखने को मिलेंगे।
मध्यप्रदेश के सभी साथियों को बहुत बहुत बधाई
— Surjeet Thakur (@thakur_surjeet) July 18, 2022
दरअसल, मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने सियासी तौर पर अपनी एंट्री कर ली है. नगर निगम चुनाव में सिंगरौली में AAP प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने 9 हजार वोटों से जीत हासिल की है. इस सीट के मेयर पद पर रानी अग्रवाल ने भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को करारी मात दी है.
आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यहां रोड शो कर जनता से कई वादे किए थे. उन्होंने यहां की जनता से एक मौका मांगा था और कहा था कि वह 5 साल में सिंगरौली का हुलिया बदल देंगे.