खाने की चीजों पर जीएसटी लागू करने के सरकार के फैसले पर विपक्ष हमलावर है. आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को भुनाना शुरू कर दिया है. आप के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने केंद्र और हिमाचल को इस मुद्दे पर घेरा है.
सुरजीत ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा है, ‘वाह मोदी जी….क्या अब आपके राज में आम-आदमी खाना भी नहीं खा सकता? खाद्य पदार्थों पर लगाई गयी GST, भाजपा सरकार की नाकामी दर्शाती है। आम आदमी पार्टी इस वृद्धि का पुरजोर विरोध करती है, केंद्र सरकार में थोड़ी भी शर्म बाकी है तो तुरंत अपना फैसला वापस ले।’
वाह मोदी जी….
क्या अब आपके राज में आम-आदमी खाना भी नहीं खा सकता? खाद्य पदार्थों पर लगाई गयी GST, भाजपा सरकार की नाकामी दर्शाती है।
आम आदमी पार्टी इस वृद्धि का पुरजोर विरोध करती है, केंद्र सरकार में थोड़ी भी शर्म बाकी है तो तुरंत अपना फैसला वापस ले। pic.twitter.com/hykEIbjvre
— Surjeet Thakur (@thakur_surjeet) July 19, 2022
आपको बता दें कि खाने-पीने की कई चीजों पर जीएसटी लागू हो गया है. इनमें प्रीपैकेज्ड अनाज, दालें, आटा, छाछ और दही और पनीर शामिल हैं. घर-घर में इस्तेमाल होने वाले इन आइटम्स को पहले जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया था लेकिन अब इन पर 5 फीसदी जीएसटी लगाया गया है.