15 अगस्त यानी कि भारत की स्वतंत्रता का दिन, जिसको लेकर अभी से खुमार छाने लगा है। शिमला में भी 15 अगस्त की तैयारियां जोरों पर हैं। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर शुक्रवार को जब आर्मी बैंड की देशभक्ति की धुनें गूंजी तो लोगों के कदम उन्हें देखने के लिए अनायास ही ठहर गए। वैसे तो देश की सीमाओं पर सेना के जवान देश की हिफाज़त करते है लेकिन जब बात सामाजिक सरोकार की हो तब भी जवान पीछे नहीं हटते हैं।
जिसका उदाहरण शिमला में देखने को मिला है,जहां सेना की तरफ से लगाए गए रक्तदान शिविर में भी जवानों की भीड़ देखने को मिली। रिज मैदान पर सेना ने अपने हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई है। जिसको देखने के लिए भी लोगो की खासी भीड़ जुटी। सबसे ज्यादा जोश और उत्साह तो लोगों ने आर्मी जवानों के करतबों को देखकर आया जब जवानों ने हैरतअंगेज प्रस्तुतियां देकर लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया।