Follow Us:

क़सौली गोलीकांड में निलंबित SP मोहित चावला का सस्पेंशन सरकार ने लिया वापस

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जयराम सरकार ने क़सौली गोलीकांड में निलंबित किए तत्कालीन एसपी सोलन मोहित चावला का सस्पेंशन वापस ले लिया है। इसी के साथ उनके बहाली के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं और अब वे एक महीने बाद फिर अपनी सेवाएं देना जारी रखेंगे। एक दैनिक अख़बार  के मुताबिक, सरकार एक महीने तक मोहित चावला को चार्जशीट तक नहीं दे सकी और पिछले कल यानी शनिवार को सरकार ने उनकी बहाली के आदेश जारी किए।

वहीं, बताया तो ये भी जा रहा है कि सरकार टीसीपी अधिकारियों पर कार्रवाई कर सकती है। इसके पीछे टीसीपी अधिकारियों के भी ढंग से काम न करने की बात सामने आ रही है। याद रहे कि क़सौली गोलीकांड के बाद सरकार को सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगी थी और सरकार ने लापरवाही के चलते कार्रवाई करने की बात कही थी। इस पर सरकार ने एसपी सोलन सहित 14 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया था।

क्या है मामला…

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद क़सौली में टीसीपी की टीम अवैध कब्जों को गिरान के लिए पहुंची थी। इस दौरान जब अवैध बिल्डिंग्स को गिराया जा रहा था तो नारायणी गेस्ट हाउस के मालिक ने TCP अधिकारियों पर गोलियां बरसा दी। इस गोलीकांड में एक महिला अधिकारी शैलबाला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक PWD अधिकारी ने PGI में दम तोड़ दिया था।

यहां तक कि आरोपी ने जिस वक़्त गोलियां बरसाईं, उस वक़्त पुलिस भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहा। इसके बाद कोर्ट ने सरकार के फटकार लगाई और सख़्त कार्रवाई के लिए कहा। सरकार ने कार्रवाई करते हुए एसपी समेत 14 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया था।