➤ टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षुओं के लिए 5 करोड़ रुपये से बनेगा आधुनिक छात्रावास
➤ टांडा मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज का शुभारम्भ, प्रथम बैच शुरू
➤ एम्स जैसी सुविधाओं के साथ प्रदेश का अग्रणी मेडिकल संस्थान बना टांडा
कांगड़ा (टांडा)। टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टरों के लिए 5 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। यह घोषणा हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने मेडिकल कॉलेज टांडा में आयोजित डीसीसी कॉन्क्सस 2025 कार्यक्रम के दौरान की।
आरएस बाली ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज का शुभारम्भ टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। नर्सिंग का प्रथम बैच शुरू हो चुका है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज टांडा को एक अग्रणी संस्थान बनाने की परिकल्पना स्वर्गीय जीएस बाली की थी, जो आज साकार हो रही है।
उन्होंने बताया कि टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनका लाभ प्रदेश भर से आने वाले हजारों मरीजों को मिल रहा है। यहां एम्स जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिससे यह संस्थान स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नई मिसाल बन चुका है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत प्रधानाचार्य डॉक्टर मिलाप शर्मा, चिकित्सकों और प्रशिक्षु डॉक्टरों द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ, जबकि प्रशिक्षु डॉक्टरों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
इससे पूर्व डीसीसी अध्यक्ष डॉ आर्यन विशिष्ठ ने प्रशिक्षु डॉक्टरों की विभिन्न समस्याओं को मुख्य अतिथि के समक्ष रखा। कार्यक्रम के अंत में आरएस बाली ने गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।



