हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र मोहली में आयोजित फोटोग्राफी में फारूक, नारा लेखन में कविता और पोस्टर मेकिंग में तनुज और मुकुल को प्रथम घोषित किया गया जबकि मेहंदी प्रतियोगिता में कनिका एमसीए विभाग,रंगोली में दीपिका,सिमरन और वैशाली जरियाल अव्वल रही। इन प्रतियोगिताओं में सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ.डी.पी वर्मा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ उनके कला कौशल का विकास होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्थान में विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी की अध्यक्ष डॉ. पूनम,उपाध्यक्ष डॉ.नमिता राणा एवं अन्य सदस्यों,डॉ. भावना शर्मा,डॉ. जितेंद्र कौर,कुमारी शिखा, श्रीमती अदिति बधान,डॉ. विपिन कुमार और डॉ. अश्विनी लखनपाल तथा अन्य स्टाफ सदस्यों डॉ. संजीव डढवाल,डॉ. किशोर,डॉ. संदीप धीमान भी उपस्थित थे।