Categories: हिमाचल

31 अगस्त तक प्रदेश के सभी घरों में जल जीवन मिशन के तहत उपलब्ध होंगे नल: CM

<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को जल जीवन मिशन की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा शुरू जल जीवन मिशन का उद्देश्य न केवल सभी घरों को नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना है, बल्कि स्थानीय जल स्रोतों के उचित प्रबंधन को बढ़ावा देना भी है। योजना का फोकस पेयजल आपूर्ति लाइनों के आधारभूत ढ़ांचे को मजबूत करके 31 अगस्त, 2022 तक सभी 16,68,523 घरों में नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल, 2020 तक लगभग 7,47,794 घरों को घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं और इस वित्तीय वर्ष के दौरान 2,44,351 घरों को पानी के कनेक्शन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत राज्य को वर्ष 2019-20 के दौरान 228.67 करोड रुपये प्राप्त हुए हैं। जल जीवन मिशन को सफल बनाने के लिए प्रदेश को एक अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक 1710 करोड़ रुपये, एक अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक 1531 करोड़ रुपये के अलावा एक अप्रैल, 2022 से 31 अगस्त, 2022 तक 1030 करोड़ रुपये की आवश्यकता है ताकि निर्धारित लक्ष्य को समय पर प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-20 से पहले 132 योजनाओं के लिए 130.32 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जबकि 838.9 करोड रुपये की 223 योजनाएं 2019-20 के दौरान 15 मार्च, 2020 तक अवार्ड की गई हैं। उन्होंने कहा कि 392.83 करोड़ रुपये की 61 योजनाओं के लिए टैंडर प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत वाली 306 योजनाओं की डीपीआर तैयार की जा रही है।</p>

<p>जयराम ठाकुर ने कहा कि इस योजना के शुरू होने के बाद राज्य में घरों के नल कनेक्शनों का दायरा 56.27 प्रतिशत से बढ़कर 68.22 प्रतिशत हो गया है, जिसमें 11.95 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो राष्ट्रीय औसत की तुलना में 3.63 प्रतिशत अधिक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने राज्य के &lsquo;ओवर आॅल&rsquo; प्रदर्शन की सराहना की है और राज्य को केंद्र सरकार से 57 करोड़ रुपये प्रोत्साहन स्वरूप अतिरिक्त अनुदान प्राप्त हुआ है।</p>

<p>इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि घरेलू नल कनेक्शन तीन स्तर पर दिए जाएंगे जिसमें रसोईघर, स्नान और कपड़े धोने के लिए और शौचालय शामिल है। उन्होंने कहा कि घरेलू नल कनेक्शन लगाने के लिए लाभार्थियों से केवल 100 रुपए का योगदान लिया जाएगा।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

Himachal: एग्रीकल्चर सर्टिफिकेट के लिए 20 हजार मांगे, पटवारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

  Patwari arrested for bribe : हिमाचल प्रदेश के कांग`ड़ा जिले में स्टेट विजिलेंस एंड…

14 mins ago

आरएस बाली ने ब्रजेश्वरी मंदिर में परिवार सहित की पूजा-अर्चना, पूर्णाहुति डाली

RS Bali at Bajreshwari Temple : 11 अक्टूबर 2024 को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम…

24 mins ago

National Weightlifting Championship: हिमाचल के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, आरएस बाली ने विजेताओं को किया पुरस्‍कृत

Nagrota Bagwan: रेनबो इंटरनेशनल स्कूल, नगरोटा बगवां की खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी में चल रही…

36 mins ago

Himachal: 28 अक्टूबर को मिलेगी सैलरी, डीए में 4% की बढ़ोतरी

  CM Sukhu DA announcement: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में…

46 mins ago

Mandi News: 15 अक्तूबर को साक्षात्कार, टेंपररी वर्कमैन के पदों पर भर्ती

ITI Mandi campus interview: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ग्रेड ए, मंडी में मंगलवार को एक…

8 hours ago

Himachal: 21 साल बाद तृतीय श्रेणी पदों पर नियमित भर्ती, 245 स्पेशल एजुकेटर के पद भरे जाएंगे

  Himachal Special Educator recruitment: हिमाचल प्रदेश में 21 साल बाद तृतीय श्रेणी यानी ग्रुप-सी…

8 hours ago