TB Awareness Program Paonta Sahib; स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में टीफा प्रोजेक्ट के तहत दवाई विक्रेताओं को जागरूक करने के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में दवाई विक्रेताओं और आयुष विभाग के कर्मियों को टीबी रोगियों की पहचान करने और उनका डेटा ऑनलाइन दर्ज करने के बारे में जानकारी दी गई। इस पहल का उद्देश्य 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है।
कार्यशाला में शामिल वक्ताओं ने बताया कि स्वास्थ्य खंड राजपुरा के दवाई विक्रेताओं को खांसी की दवा लेने और एक सप्ताह से अधिक खांसी रहने वाले रोगियों के बारे में स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने के लिए कहा गया है। इस जानकारी के आधार पर रोगियों के टीबी सैंपल लिए जाएंगे और उनकी पहचान की जाएगी, ताकि उन्हें समय पर इलाज मिल सके। दवाई विक्रेताओं से अपेक्षाएं जताई गईं कि वे टीबी के लक्षण वाले रोगियों के बारे में जरूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचाएं।