Follow Us:

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा कल से ठप, शिक्षक हड़ताल पर

|

Himachal vocational teachers strike: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सोमवार से वोकेशनल शिक्षा बंद होने जा रही है, क्योंकि राज्य के 2400 वोकेशनल शिक्षक वेतन एरियर न मिलने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला कर चुके हैं। हिमाचल वोकेशनल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अश्वनी डटवालिया और शिमला अध्यक्ष धीरज शर्मा ने बताया कि वेतन भुगतान को लेकर निजी कंपनियों की अनियमितताओं और सरकार के आदेशों की अवहेलना से शिक्षक परेशान हैं।

सरकार ने आदेश दिए थे कि 20 अक्तूबर तक शिक्षकों को एरियर का भुगतान हो जाना चाहिए था, परंतु अब तक दो कंपनियों ने एरियर जारी नहीं किया है। शिक्षकों का आरोप है कि निजी कंपनियां सरकार के निर्देशों की अवहेलना करते हुए वेतन वितरण में मनमानी कर रही हैं, जिससे शिक्षकों में भारी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले कर्मचारियों का वेतन जारी करने के सरकार के आदेश का भी पालन नहीं किया गया। इस मुद्दे पर वोकेशनल शिक्षक संघ ने चार नवंबर से सामूहिक हड़ताल करने का ऐलान किया है।