Follow Us:

सरकारी स्कूलों में भरे जाएंगे शिक्षकों के पद, दो महीनों में मिल सकते हैं 1900 टीचर्स

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल के सरकारी स्कूल जो शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. शिक्षा विभाग ने भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है. दो महीनों के भीतर विभिन्न श्रेणियों के 1900 शिक्षकों की भर्ती होगी.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल हाईकोर्ट ने सरकारी स्कूलों में रिक्त पडे़ शिक्षकों के सभी पद भरने के आदेश दिए हैं. ये भर्तियां बैचवाइज और कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से किए जाएंगे. भर्तियां करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग प्रदेश सरकार से डेपुटेशन पर अतिरिक्त स्टाफ भी ले सकता है.

शिक्षकों के खाली पड़े 1901 पदों में से 1171 टीजीटी पद भरने का मामला कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया गया है. एक्स सर्विस मैन सेल, स्पोर्ट्स सेल और दिव्यांग सेल को 234 पदों को भी भरने के लिए कहा गया है. कुछ ही दिनों में नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे. इसके अलावा 671 जेबीटी, 835 टीजीटी, 375 शास्त्री और 396 पद भाषा अध्यापकों के भरने की केबिनेट से मंजूरी मिल गई है. इनकी चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. प्रदेश हाईकोर्ट शिक्षकों की भर्ती की लगातार मॉनीटरिंग कर रहा है.