धर्मशाला : उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में सभी क्षेत्रों में पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं।
इस संबंध में शनिवार को धर्मशाला में वर्चुअल माध्यम से जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ पेयजल आपूर्ति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि जिन क्षेत्रों में भीषण गर्मी के कारण पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं वहां पर टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी स्तर पर लोगों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला के भी क्षेत्रों की पेयजल योजनाओ के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए गए इसके साथ ही उपमंडलाधिकारियों को पेयजल आपूर्ति को लेकर नियमित तौर पर उपमंडल स्तर पर भी बैठकें आयोजित करने के लिए कहा है ताकि किसी भी क्षेत्र में पेयजल की कमी नहीं रहे।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल की रेंडल सेंपल लेने के लिए भी कहा गया है ताकि जल जनित रोगों से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि गर्मी तथा बरसात के मौसम में जल जनित रोगों की संभावना रहती है इसके चलते ही कांगड़ा जिला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 30 मई तक डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है जिसके तहत आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर बच्चों की डायरिया से संबंधित जांच करेंगी तथा दवाइयां भी उपलब्ध करवाएंगी।
इस बैठक में एडीएम डॉ.हरीश गज्जू, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के सूद सहित वर्चुअल माध्यम से विभिन्न उपमंडलों के एसडीएम तथा आईपीएच विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Vigilance Catches Handicrafts Official: विजिलेंस की टीम ने चंबा में शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए…
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका का दिन व्यस्त…
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर विंटर कार्निवल 2024 के कार्यक्रम आंशिक रूप से स्थगित।…
Panchang 27 December 2024: सनातन धर्म में पौष मास को विशेष महत्व प्राप्त है। यह…
हिमाचल में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिन का राजकीय शोक…
Dr. Manmohan Singh Passes Away: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष…