Follow Us:

18 नवंबर से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय रेणुकाजी मेला, नारियल और विस्फोटक सामग्री पर प्रतिबंध

पी. चंद, शिमला |

माता-पुत्र के मिलन का प्रतीक अंतर्राष्ट्रीय रेणुकाजी मेला इस महीने 18 नवंबर से 23 तक आयोजित किया जा रहा है। सीएम जयराम ठाकुर 18 नवंबर से शुरू होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय मेले की शुरुआत करेंगे। इस मेले में प्रदेश के इलावा पड़ोसी राज्य हरियाणा उत्तराखंड से भी श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचते हैं। मेले को लेकर जिला प्रशाशन ने सभी प्रकार की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेले के दौरान नारियल चढ़ाने और विस्फोटक सामग्री ले जाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेले के दौरान इस क्षेत्र में धारा 144 भी लागू रहेगी और मास मदिरा के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

 शाम को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिमाचली लोक गायकों को मंच दिया जायेगा और उन्हें अपने पारंपरिक वेशभूषा में ही प्रस्तुति देनी होगी। उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने बताया कि मेले को लेकर जिला प्रशाशन ने सभी इंतजाम पुरे कर दिए हैं और मेले में शांति व्यवस्था रखने के इंतजाम किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया की हिमाचली कलाकारों को मेले के दौरान अपनी कला को दिखाने के लिए ज्यादा महत्व दिया जाएगा ताकि वो अपनी प्रतिभा दिखा सकें।