Follow Us:

तिरंगे में लिपटकर ऊना पहुंचा शहीद अनिल जसवाल का पार्थिव शरीर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हिमाचल के लाल अनिल कुमार (26) का पार्थिव शरीर बुधवार को ऊना जिला में उनके पैतृक गांव में पहुंच गया है। परिजन अपने बेटे के पार्थिव शरीर को देखकर बेसुध हैं। बता दें कि थोड़ी ही देर में उपमंडल बंगाणा के सरोह में राजकीय सम्मान से शहीद का अंतिम संस्कार होगा। शहीद के गांव में माहौल गमगीन है। उनके घर पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है।

जैक राइफल में सिपाही था अनिल

अनिल जेक रायफल का सिपाही था। वह अभी जनवरी में पिता बने थे और उनके घर बेटे का जन्म हुआ था। 6 साल पहले ही शहीद अनिल कुमार फौज में भर्ती हुए थे। इसके अलावा वह 2 सप्ताह पहले ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटा था।

गांव के साथ साथ देश भर में लोगो की आंखे नम हो गयी। हर कोई शहीद अनिल के शव को देखकर सेल्यूट करता दिखा। भारत माता की जय के उद्घोष लगते रहे। जबकि लोगों की भीड़ शहीद के घर तक जा पहुंची। बंगाणा बाजार में सभी दुकानदारों ने तो शोक में तमाम दुकाने भी बन्द रखी।