अनाथ बच्चों के साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्नेह एक बार पुनः आज देखने को मिला. जब मुख्यमंत्री के निमंत्रण पर बालिका आश्रम टूटीकंडी के 69 बच्चे आज विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए पहुंचे.
इन बच्चों ने विधानसभा में प्रश्नकाल की कार्रवाई देखी. पहली बार विधानसभा की कार्रवाई देखने के लिए पहुंचे बच्चे बहुत ही उत्साहित दिखे. यह बच्चे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ दोपहर भोज भी करेंगे.
प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद से ही मुख्यमंत्री अनाथ बच्चों के कल्याण के लिए निंरतर प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सचिवालय जाने की बजाय बालिक आश्रम जाकर उनसे बातचीत की.
प्रदेश सरकार ने अनाथ बच्चों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री सहायता योजना आरंभ की है. जिसके लिए 101 करोड़ रुपए का कोष स्थापित किया गया है.
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस कोष के लिए स्वयं अपने एक माह का वेतन दिया है. जबकि सभी कांग्रेस के विधायक ने एक-एक लाख रुपए का अंशदान दिया है.