शिमला में 12 सितबर से हड़ताल पर चल रहे सफाई कर्मियों को लेकर फिर से AGM की बैठक बुलाई गई। इस बार बैठक का कोरम भी पूरा हुआ और शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा भी बैठक में मौजूद रहे। वहीं, इस बैठक में ये फैसला लिया गया कि सफाई कर्मियों के मानदेय में 10 फीसदी बढ़ोतरी की जाएगी उसके बाद फिर 10 फीसदी की वृद्धि होगी।
इसके अलावा सफाई कर्मियों को नियमितीकरण के लिए भी पालिसी बनाने का आश्वासन दिया गया है। बता दें कि बैठक के अन्दर तो सफाई कर्मी मान गए लेकिन बाहर आते ही उन्होंने अपना मुड़ बदल लिया है। ऐसा लग रहा है कि सफाईकर्मी बैठक में लिए गए फैसलों से कुछ नाराज़ नजर आ रहे हैं।
बता दें, कि अभी ये साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि सफाई कर्मी हड़ताल से वापिस आएंगे या नहीं। वहीं, सरकार से नाराज़ सफाई कर्मियों का कहना है कि उनको बैठक में आश्वासन के सिबा कुछ नहीं मिला है।