हिमाचल

मोदी के नेतृत्व में देश ने पकड़ी रफ्तार : राजीव भारद्वाज

पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास की रफ्तार पकड़ी है। अब देश विकास के रास्ते पर उड़ान भरने वाला है। भाजपा कांगड़ा चंबा के लोकसभा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के डाढ, जिया, दराटी, हंगलोह, सिद्धपुरी सरकारी, खलेट व टांडा राजपुर में चुनावी जनसंवाद के दौरान कहा कि जिस तरह जब एक विमान उड़ान भरने वाला होता है तो उस समय पायलट को नहीं बदला जाता वैसे ही अब देश भी उड़ान भरने वाला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस उड़ान के पायलट हैं। वह देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए तैयार हैं। जनता ने फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का इरादा कर लिया है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश ने रफ्तार पकड़ी है और मोदी की गारंटी पर जनता को पूर्ण विश्वास है।
प्रत्याशी भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में ऐसा माहौल है जो की साफ तौर पर ये बता रहा है कि अबकी बार प्रधानमंत्री मोदी 400 पार करके 4 जून को सरकार बनाएंगे। जिस तरह का स्नेह व सहयोग प्रदेश की जनता भाजपा पर न्योछावर कर रही है वो सराहनीय है। इस स्नेह के पीछे का कारण है जनता का मोदी के लिए उनका विश्वास। देश में जिस तरह के हालात है वो स्पष्ट रूप से एक ऐसा प्रधानमंत्री चाहते हैं जो उन्हें देश और दुनिया के सामने एक ऐसी छवि दिखाए जो कि निडर और विकसित दोनों हैं न की ऐसा कोई जो अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान से डर कर अपना हाल और चाल दोनों बदल दे।
उन्होंने अपने चुनावी अभियान के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृव में भारत अपनी पहचान अग्रिणी तौर पर दुनिया में बना  पाया है। आज दुनिया हमें कमजोर और गरीब देश नहीं बल्कि एक ऐसा प्रतिभाशील व सक्षम देश मानता है जिसे आज दुनिया के विकसित राष्ट्र भी अपनी तरफ देखना चाहते हैं। आज यूनाइटेड नेशंस में भारत के विकास की चर्चा की जाती है, देश विदेश में भारतीय चुनावों की प्रशंसा की जाती है और भारत को लोकतंत्र का राजा के रूप में देखा जाता है, यह सब प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयासों से संभव हुआ है ।
उन्होंने अपने प्रतिस्पर्धी आनंद शर्मा के बयानों का तीखा और करारा जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस को कभी भाजपा के किए विकास कार्य नजर नहीं आए हैं और आएंगे भी कैसे उनके नजरों  पर तो भरष्टाचार व गांधी परिवार की काली पट्टी बंधी हुई है और जब तक ये पट्टी हटेगी नहीं तब तक उनका न ही विज़न साफ होगा न नियत। जनता का उन पर से विश्सवास कब का खो चुका है और वह इस तरह की बयानबाजी करके अपना स्तर और नीचे गिराते जा रहे हैं।
Kritika

Recent Posts

इंदौरा, नुरपुर, फतेहपुर में ट्रेनी ऑपरेटर के 200 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

धर्मशाला, 25 जून: टेकनोसिम ट्रेनिंग सर्विसेज, गुड़गांव हरियाणा  द्वारा मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के लिए…

16 hours ago

वन अधिकार अधिनियम को लेकर केलांग में आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला

केलांग 25 जून: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के केलांग मुख्यालय में एकदिवसीय वन अधिकार अधिनियम…

16 hours ago

आपातकाल के 50 वर्ष, विरोध में भाजपा ने शिमला में निकाला मौन जुलूस

प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा की थी। यह आपातकाल…

16 hours ago

सीएम सुक्खू के हाथ की कठपुतली बन गए विधानसभा अध्यक्ष: जयराम

शिमला: आपातकाल की 50वीं बरसी पर भाजपा ने प्रदेश भर में कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन…

16 hours ago

विधायकों को खरीद कर राज्यसभा सदस्य बने महाजन, घोटालों की होगी जांच: अनिरुद्ध सिंह

हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने के राज्यसभा सदस्य हर्ष महाजन के बयान पर…

16 hours ago

उपचुनाव के मद्देनजर 10 जुलाई को राजपत्रित अवकाश घोषित किया

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, हमीरपुर…

1 day ago