नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के लोग सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही भरोसा करते हैं। इसलिए इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्हें भारी बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत दुनिया की 3 आर्थिक महाशक्तियों में से एक होगा। जब प्रधानमंत्री ने देश की कमान सँभाली थी तो तो भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की दसवीं बड़ी अर्थव्यवस्था थी। मात्र 10 सालों में वे प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया।
भारत ने यह उपलब्धि इंग्लैंड जैसे देश को पीछे छोड़कर हासिल की। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास देश को आगे ले जाने का विजन है, देश को विकसित बनाने का लक्ष्य है। दूसरी तरफ़ विपक्ष के गठबंधन के पास न नेता है, न नीति है और न ही नीयत है। वे देश को आगे ले जाने की बातों के बजाय इधर-उधर की बातें करते हैं। देशवासियों को विपक्ष के विकास विरोधी इरादे पता हैं। देश वासियों ने पिछले 10 साल में सरकार देखी है। सरकार का काम देखा है और सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। लोगों को प्रधानमंत्री की जनहित की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसलिए सब एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के कारण ही मात्र 10 साल में देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। देश में मात्र10 सालों में 16 नए एम्स बने जबकि 70 सालों में मात्र नौ एवं एम्स बन पाए थे। इसी तरह देश में मेडिकल कॉलेज और मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों की संख्या भी दोगुनी से ज़्यादा हुई।
पहले देश में जहाँ 387 मेडिकल कॉलेज थे आज 706 हैं। इसी तरह पहले जहाँ देश में एमबीबीएस की 51 हज़ार 384 सीटें थी आज 1 लाख 9 हजार सीटें है। जबकि पीजी की सीटें 31 हज़ार से बढ़कर 70.6 हज़ार हो गई हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए इस सुधार से पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वस्थ्य भारत समृद्ध भारत की अवधारणा हैं। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आयुष्मान जैसी स्वास्थ्य बीमा योजना चलाई जा रही है जो पचास करोड़ से ज़्यादा लोगों का पांच लाख का निःशुल्क इलाज उपलब्ध करवा रही है।
AICC observers in Himachal Pradesh: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस…
Kangra District disaster management: हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कांगड़ा जिला को स्वयंसेवियों के…
Karcham-Sangla-Chitkul Road: जनजातीय जिला किन्नौर में चीन सीमा से सटी और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण…
Baba Balak Nath Temple Trust: पहले राशन घोटाला फिर बकरा निलामी पर किरकिरी और…
CPI(M) protest in Hamirpur: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने हमीरपुर में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिजली,…
Hati community tribal status: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने के…